How to find degree in miter cut C channel and beam | Miter cut formula C channel and beam
How to find degree in miter cut C channel and beam
Degree calculation formula C channel and beam
Miter cut formula C channel and beam
इस तरह का C चैनल हो या बीम हो और उसमें देख सकते हैं किस तरह से यह डिग्री लिखा गया है
यह ड्राइंग में 135 डिग्री लिखा गया है तो माटर कितना डिग्री में कटिंग होगा
This type of C may be channel or beam and you can see how this degree is written in it.
If it is written 135 degrees in the drawing, then in how many degrees will the cutting be done?
लेआउट के ऊपर इस तरह से बीच में एक सेंटर लाइन खींचते हैं तो डिग्री दो भाग में डिवाइड हो जाएगा
एक तरफ 90 डिग्री और दूसरे तरफ 45 डिग्री दोनों डिग्री मिलकर 135 डिग्री होता है
तो इस तरीका से C चैनल हो या फिर बीम हो तो उसका मइटर कट 45 डिग्री का कटिंग होगा
If you draw a center line in the middle of the layout like this, the degrees will be divided into two parts
90 degree on one side and 45 degree on the other side together is 135 degree
So in this way, whether it is C channel or beam, its miter cut will be 45 degree cutting
डिग्री पता होने के बाद मइटर कट का कटबैक कितना mm रहेगा
How much mm will be the cutback of miter cut after knowing the degree?
C चैनल हो या बीम हो उसका OD डाइमेंशन लेना है
जैसे 100 mm लिया गया है
45 डिग्री में बनाने के लिए OD डाइमेंशन को 2 से डिवाइड करें
100 ÷ 2 = 50 mm कटबैक
50 mm अगर डाइमेंशन आया है तो उसमें 45 mm ही मार्किंग करें
If the dimension is 50 mm then mark only 45 mm in it.
अगर किसी अन्य डिग्री में है तो इस तरफ फार्मूला का उसे करें
If it is in any other degree then use the formula on this side.
Degree ÷ 2
45 ÷ 2 = 22.5° degree
tan( 22.5 ) × 100 = 41.4 mm
फॉर्मूला के जरिए 45 डिग्री के लिए 41 mm आ रहा है लेकिन आप यहां पर 45 mm भी ले सकते हैं
Through the formula, 41 mm is coming for 45 degree but you can also take 45 mm here.
Good
Thanks and welcome