rolling pipe elbow degree and travel pipe length calculation formula
रोलिंग पाइप एल्बो डिग्री कैलकुलेशन फार्मूला
रोलिंग पाइप ट्रैवल लेंथ कैलकुलेशन
अगर एक पाइप होरिजेंटल पोजिशन में जा रहा है और एक पाइप वर्टिकल पोजिशन में है और
उसमें डिग्री में पाइप लगाना है और उसका एल्बो का डिग्री निकालना है उसका फार्मूला बताया गया है
और ट्रायंगल कैलकुलेशन कैसे करते हैं
और किसी भी डिग्री का एल्बो सेंटर कैसे निकालते हैं और उसका फार्मूला कैसे बनाते हैं
Rolling Pipe Elbow Degree Calculation Formula
Rolling Pipe Travel Length Calculation
If one pipe is going in horizontal position and one pipe is in vertical position and
In it pipe is to be installed in degree and its formula is to be found to find the degree of elbow.
and how to calculate triangle
And how to find the elbow center of any degree and formulate it
यह डिजाइन में आप देख सकते हैं कि एक पाइप होरिजेंटल पोजिशन में जा रहा है और एक पाइप वर्टिकल पोजिशन में आ रहा है उसमें हमें डिग्री में पाइप फिटिंग करना है
और हमें यह पता करना है कि दोनों जगह अगर हम रेडीमेड एल्बो लगाते हैं तो वहां पर कितना कितना डिग्री का एल्बो लगेगा
In this design you can see that one pipe is going in horizontal position and one pipe is coming in vertical position in that we have to do pipe fitting in degree
And we have to find out that if we put ready-made elbows in both the places, then how much elbow will be there.
इस तरीके से पाइप डिग्री में फिटिंग होने के बाद इस डिजाइन में दिखाई देगा
After fitting in the pipe degree in this manner will appear in this design
दोनों साइड इस तरह से एल्बो लगाया जाएगा
Elbow will be applied on both sides like this
हमें सबसे पहले ट्रायंगल कैलकुलेशन करना होगा
होरिजेंटल पाइप के फेस से वर्टिकर्ल पाइप के सेंटर तक कितना डायमेंशन है और
वर्टिकल पाइप के फेस से होरिजेंटल पाइप के सेंटर तक कितना डायमेंशन है यह हमें मेजरमेंट लेना होगा
We have to do triangle calculation first
What is the dimension from the face of the horizontal pipe to the center of the vertical pipe and
We have to measure the dimensions from the face of the vertical pipe to the center of the horizontal pipe
होरिजेंटल पाइप के फेस से वर्टिकल पाइप के सेंटर तक डायमेंशन 5500 mm है
वर्टिकल पाइप के फेस से होरिजेंटल पाइप के सेंटर तक डायमेंशन 3300 mm है
एल्बो डिग्री कैलकुलेशन
The dimension from the face of the horizontal pipe to the center of the vertical pipe is 5500 mm
The dimension from the face of the vertical pipe to the center of the horizontal pipe is 3300 mm
elbow degree calculation
ट्रायंगल डिग्री कैलकुलेशन
triangle degree calculation
tan invers tan-1( 5500 ÷ 3300 = 59° degree
tan invers tan-1( 3300 ÷ 5500 = 30.9° degree
एल्बो सेंटर कैलकुलेशन फार्मूला
20″ inch pipe size
1.5 रेडियस एल्बो Radius elbow
elbow center calculation formula
59 ÷ 2 = 29.5° degree
30.9 ÷ 2 = 15.5° degree
tan( 29.5 ) × 1.5 × 25.4 = 21.5 mm
20″ × 21.5 = 430 mm 59° elbow center
430 mm 59° डिग्री एल्बो सेंटर
tan( 15.5 ) × 1.5 × 25.4 = 10.5 mm
20″ × 10.5 = 210 mm 30.9° elbow center
210 mm 30.9° डिग्री एल्बो सेंटर
कैलकुलेशन में 210mm आ रहा है आप इसे 211 एमएम भी मान सकते हैं
ट्रैवल पाइप लेंथ कैलकुलेशन
5500 – 211 = 5289 mm
3300 – 430 = 2870 mm
√( 5289^² + 2870^² = 6017 mm
6017 – 430 – 211 = 5376 mm travel pipe length
5376 mm ट्रैवल पाइप लेंथ
रेडिमेंट एल्बो को किसी भी डिग्री में कटिंग करना हो तो उसका फार्मूला बताया गया है
यूट्यूब वीडियो लिंक
https://www.youtube.com/watch?v=XnnJGfNGf1I
अगर आप इस फार्मूला को वीडियो के माध्यम से समझना चाहते हैं तो यहां पर यूट्यूब वीडियो लिंक दिया गया है
https://www.youtube.com/watch?v=G0xRoNd74Jk&t=1s