Storage tank roof cone radius plate layout marking formula | Tank fitter training
Storage tank top roof cone plate fabrication formula
Storage tank top roof cone plate fabrication training
Storage tank top roof cone plate layout marking
Storage tank top roof cone radius plate layout marking
How to draw layout of radius cone plate for tank
Structural fitter fabricatore training
Tank fitter fabricatore training
यह जो स्टोरेज टैंक का ड्राइंग देख रहे हैं इसके ऊपर जो टॉप रूफ कोन प्लेट लगा हुआ है उसको फैब्रिकेशन कैसे करें
यह स्टोरेज टैंक का साइड व्यू है इसे हम साइड से देख रहे हैं
यह रूफ कोन प्लेट का डाइमेंशन सेंटर से रेडियस 7320 mm दिया गया है
डाइमेंशन काफी बड़ा साइज है, तो एक प्लेट के ऊपर राउंड मार्किंग नहीं कर सकते हैं
यह रूफ कोन प्लेट को अलग अलग फैब्रिकेशन कैसे करेंगे
You can see the drawing of this storage tank, how to fabricate the top roof cone plate on it
This is the side view of the storage tank. We are looking at it from the side.
The dimension of this roof cone plate is given as radius 7320 mm from the center
The dimension is quite big, so round marking cannot be done on one plate
How to fabricate this roof cone plate in different ways
यह स्टोरेज टैंक का टॉप व्यू है इसे हम ऊपर से देख रहे हैं
This is the top view of the storage tank, we are looking at it from above

यह स्टोरेज टैंक टॉप रूफ कोन प्लेट का डिटेल लेआउट दिया गया है किस तरह डाइमेंशन लेना है और कैसे मार्किंग करना है
This is the detailed layout of storage tank top roof cone plate, how to take dimensions and how to do marking
कोन फैब्रिकेशन करने के लिए लेआउट मार्किंग करने से पहले इस तरह एक पेपर पर ड्राइंग बनाएं जैसे यह चित्र दिखाया गया है
Before doing layout marking for cone fabrication make a drawing on a paper as shown in the picture
Roof cone plate radius dimension 7320 mm
इस तरह राउंड मार्किंग करने के बाद 8 सेंटर लाइन मार्किंग करेंगे और 360 डिग्री को 8 से डिवाइड करेंगे
In this way, after marking the round, we will mark 8 center lines and divide 360 degrees by 8
रूफ कोन प्लेट 45 डिग्री 45 डिग्री में एक एक प्लेट बनेगा
Roof cone plate will be made one plate at 45 degree 45 degree
उसके बाद रूफ कोन प्लेट को हम कर भाग में बनाएंगे
पहला प्लेट और दूसरा प्लेट और तीसरा प्लेट 2000 मीटर का रहेगा
और चौथा प्लेट का रेडियस डाइमेंशन 1320 mm रहेगा
After that we will make the roof cone plate in parts
The first plate, second plate and third plate will be 2000 mm
And the radius dimension of the fourth plate will be 1320 mm
इस तरीका से तीन और राउंड मार्किंग करें पेपर के ऊपर जैसे चित्र में दिखाया गया है
In this manner make three more rounds of marking on the paper as shown in the picture
रूफ कोन प्लेट लेआउट इस तरह मार्किंग करने के बाद कोड लेंथ कैलकुलेशन इस तरह करें
जहां-जहां पर राउंड मार्किंग है हर जगह का रेडियस डाइमेंशन लिखें
पहले रेडियस डाइमेंशन R7320 mm
7320 – 2000 = 5320
दूसरा रेडियस डाइमेंशन R5320
5320 – 2000 = 3320
तीसरा रेडियस डाइमेंशन R3320
3320 – 2000 = 1320
चौथा रेडियस डाइमेंशन R1320
45° Cone plate ÷ 2 = 22.5°
Sin( 22.5 ) × 7320 = 2801
Sin( 22.5 ) × 5320 = 2035
Sin( 22.5 ) × 3320 = 1270
इस तरीका से जब आप रूफ कोन प्लेट लेआउट मार्किंग करेंगे तो 6 प्लेट 45 डिग्री में रहेगा और 2 प्लेट 38.865 डिग्री में रहेगा
In this way when you will do roof cone plate layout marking
then 6 th plate will be in 45 degrees and 2nd plate will be in 38.865 degrees
6 plate 45 degree
2 plate 38.865 degree
38.865 ÷ 2 = 19.4325 degree
Sin( 19.4325 ) × 7320 = 2435
2435 × 2 = 4870 cord length
इस तरह कैलकुलेशन करने के बाद प्लेट के ऊपर इस तरह लेआउट मार्किंग करें जैसे ऊपर चित्र में दिखाया गया है
After doing this calculation, do the layout marking on the plate as shown in the picture above
प्लेट के ऊपर एक वर्टिकल सीधा लाइन मार्किंग करें
औरएक होरिजेंटल लाइन मार्किंग करें
और लाइन डोरी के जरिए डाइमेंशन मिले जो कोड लेंथ कैलकुलेशन किया गया है
इस तरह दोनों साइड कोड लेंथ डाइमेंशन मिलाए जैसे यह चित्र में दिखाया गया है
Add both side code length dimensions like shown in the picture
और उसके बाद ऊपर साइड में रेडियस मार्किंग करें लाइन डोरी के जरिए अर्क लाइन
And then do radius marking on the top side and draw line using line string
और उसके बाद दूसरा रेडियस डाइमेंशन मार्किंग करें और कोड लेंथ डाइमेंशन मार्किंग करें
और वहीं से राउंड मार्किंग करें जैसे यह चित्र में दिखाए हैं
तो फ्रेंड इस तरीका से आप टॉप रूफ कोन प्लेट रेडियस में मार्किंग कर पाएंगे अलग-अलग
तो फ्रेंड इसी तरीका से सभी रेडियस प्लेट को कैलकुलेशन करना है और मार्किंग करना है
तो मुझे उम्मीद है कि आपको यह फार्मूला समझ में आ गयाहोगा
And after that do the second radius dimension marking and code length dimension marking
And from there do the round marking as shown in the picture
So friend, in this way you will be able to do marking in the top roof cone plate radius separately
So friend, in this way all the radius plates have to be calculated and marked
So I hope you have understood this formula
टैंक के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हमारा यूट्यूब चैनल विजिट करें
वहां पर यह टैंक का ड्राइंग के बारे में बताया गया किस तरीका से ड्राइंग देखते हैं
For more information about the tank, visit our Youtube channel.
There it is explained about the drawing of the tank and how to see the drawing.
https://studio.youtube.com/video/tGtGD_my-BQ/edit
This tank drawing is used only for learning and understanding