How to find degree of horizontal tank nozzle pipe | Degree calculation formula horizontal tank nozzle pipe
How to find degree of horizontal tank nozzle pipe
Degree calculation formula horizontal tank nozzle pipe
फील्ड मेजरमेंट के जरिए होरिजेंटल टैंक का नोजल पाइप डिग्री कैसे पता करें
How to find nozzle pipe degree of horizontal tank through field measurement
यह फुटेज में आप देख सकते हैं एक होरिजेंटल टैंक है जिसमें एक
पाइप का नोजल निकला हुआ है जो की साइड से डॉन के तरफ डिग्री में है
यह नोजल पाइप का डिग्री कैसे पता करेंगे
जिस तरह से राइट एंगल लगाया गया है सेम वैसे ही पाइप के सेंटर में राइट एंगल लगाये
राइट एंगल का एक फेस पाइप के टॉप में सेंटर पोजीशन में रहेगा और
दूसरा राइट एंगल का फेस पाइप के बाहर डाउन साइड में रहेगा
और उसके बाद राइट एंगल के ऊपर स्पिरिट लेवल लगाये
In this footage you can see a horizontal tank in which a
The nozzle of the pipe is protruding which is in degree from side to don
How to know the degree of nozzle pipe
Just as the right angle is fixed in the same way, fix the right angle in the center of the pipe
One face of right angle will be in the center position at the top of the pipe and
The second right angle face will be on the down side outside the pipe
And then place the spirit level at the right angle of top side
यह फुटेज में देख सकते हैं किस तरह राइट एंगल और स्पिरिट लेवल लगाया गया है
In this footage you can see how the right angle and spirit level has been installed.
इस तरह राइट एंगल और स्पिरिट लेवल लगाने के बाद A डाइमेंशन और B डाइमेंशन जो
राइट एंगल के इन साइड में जोदिखाया गया है उसे चेक करें
example
A – 350 mm
B – 250 mm
कैलकुलेटर में इस तरह टाइप करें tan inverse
tan‾1( 250 ÷ 350 = 35.5° degree
होरिजेंटल टैंक नोजल पाइप का डिग्री 35.5° है
The degree of horizontal tank nozzle pipe is 35.5°
इस तरह कैलकुलेशन करना है
Calculation has to be done like this
तो फ्रेंड इस तरह सेकैलकुलेशन करें और हमें कमेंट करके बताएं कि यह सही काम कर रहा है या नहीं
So friend, calculate like this and tell us by commenting whether it is working right or not.
Thanks for visit my website